उत्तराखण्ड

देवप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा : अलकनंदा नदी में गिरी कार, चार लोग लापता

खबर शेयर करें -
देवप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा : अलकनंदा नदी में गिरी कार, चार लोग लापता

ऋषिकेश के पास देवप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. गोचर से ऋषिकेश आ रही कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. कार में सवार चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

अलकनंदा नदी में गिरी कार

हादसा शनिवार सुबह का है. मिली जानकारी के अनुसार गोचर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. इस दौरान अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से एक महिला का रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.

चार लोग लापता

एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है. जबकि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार के थे. जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव