

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए.
जनता की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘1905 और 1064 नंबर पर जनता से संवाद किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा कि सड़क निर्माण, मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति पर सभी अधिकारी लगातार निगरानी रखें.
सत्यापन अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश
बैठक में सीएम ने चारधाम यात्रा को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने कहा कि यात्रा मार्ग पर विशेष ध्यान देने, वनाग्नि रोकने, बरसाती नालों की सफाई करने और आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए. साथ ही सीएम ने अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों पर विशेष अभियान चलाने, सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग, सत्यापन अभियान में तेजी लाने और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाने के निर्देश दिए
