उत्तराखण्ड

पहले प्रेमी से कराई शादी, चार दिन बाद पत्नी को वापस लेने पहुंचा शख्स, वजह जान हो जाएंगे हैरान

खबर शेयर करें -
uttar-pradesh-sant-kabir-nagar-husband-got-wife-married-to-lover Update

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी थी। इस खबर के फैलने के बाद सोशल मीडिया पर पति की खूब वाह-वाई हुई। लेकिन महज चार दिन बाद वो उसे वापस अपने घर ले आया। जिसके चलते एक बार फिर से ये मामला सुर्खियों में आ गया। चलिए जानते है कि पूरा मामला आखिर है क्या?

क्या है पूरा मामला जानिए?

दरअसल ये पूरा मामला संत कबीर नगर के कटार जोत गांव में रहने वाले बबलू का है। साल 2017 में उनकी शादी राधिका से हुई थी। दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था। शादी से उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन वक्त के साथ बबलू रोजगार की तलाश में घर से बाहर रहने लगा। इसी दौरान राधिका की गांव के ही एक युवक विकास से नजदीकियां बढ़ गईं।

पहले प्रेमी से कराई शादी

जब बबलू को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उसने पहले राधिका को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब वो नहीं मानी तो मामला समाज के सामने रखा। राधिका ने खुलेआम स्वीकार किया कि वो विकास के साथ रहना चाहती है। इस पर बबलू ने खुद आगे बढ़कर समाज के सामने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। उसने कोर्ट से नोटरी भी बनवा ली और यो भी तय किया कि बच्चे उसके पास रहेंगे। हालांकि इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आया।

चार दिन बाद बदल गया बबलू का मन!

इतना बड़ा फैसला लेने के बाद मामला खत्म हो जाना चाहिए था। लेकिन चार दिन बाद ही बबलू खुद विकास के घर पहुंच गया। उसने कहा कि वो दो बच्चों की अकेले देखभाल नहीं कर पा रहा और अब राधिका को वापस लाना चाहता है।

विकास की मां ने बताया कि पहले भी वे इस शादी के खिलाफ थे। लेकिन समाज के दबाव में शादी करनी पड़ी। जब बबलू वापस आया और बच्चों की जिम्मेदारी ना संभाल पाने की बात कही तो उन्होंने भी कोई विरोध नहीं किया।

बच्चों के लिए वापस लौटी राधिका

अंत में विकास भी बिना किसी विवाद के राधिका को बबलू के साथ भेजने को तैयार हो गया। फिलहाल वो रोजगार के लिए एक बार फिर से बाहर चला गया है। ये पूरी घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग बबलू के फैसले को सही ठहरा रहे हैं। तो कुछ इसे भावनात्मक उतार-चढ़ाव का नतीजा बता रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि ऐसा अनोखा मामला शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव