

देहरादून में विभिन्न हिस्सों में बीते सोमवार को कुट्टू का आटा खाने से बड़ी संख्या में अचानक लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक जांच में पता चला की इन सभी पीड़ितों ने कुट्टू के आते का सेवन किया है. जिसे खाने के बाद ही उनकी तबियत बिगड़ी है. बता दें देहरादून की 30 दुकानों में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचा जा रहा. इनमें से तीन दुकान संचालकों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
देहरादून के तीन स्टोर्स में वितरित हुआ था कुट्टू का आटा
लोगों के अचानक बीमार होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पीड़ितों का हालचल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. पुलिस को जांच में पता चला कि संदिग्ध कुट्टू का आटा यूपी के सहारनपुर जिले से लाया गया था. जिसे विकासनगर के लक्ष्मी ट्रेडिंग स्टोर ने मुख्य रूप से आपूर्ति किया था. बता दें यह आटा विकास गोयल की चक्की में पीसा गया था. जिसके बाद इसे देहरादून के कई स्टोर्स पर वितरित किया गया.
तीन दुकानदर अरेस्ट
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध दुकानों से आटे को जब्त कर लिया और जांच को आगे बढ़ाया. जांच में पता चला कि यह आटा शीशपाल चौहान (लक्ष्मी ट्रेडिंग), विकास गोयल (सहारनपुर) और गोविंद सहाय शंकर लाल (बसंत विहार, देहरादून) की ओर से बेचा जा रहा था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विकास गोयल (चक्की मालिक) निवासी जामा मस्जिद के पास, सहारनपुर फरार चल रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
इन दुकानों में मिल रहा था मिलावटी कुट्टू का आटा
- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
- अग्रवाल ट्रेडर्स स्टोर दीपनगर
- महालक्ष्मी ट्रेडर्स मोथरोवाला नेहरू कॉलोनी
- कोहली ट्रेडर्स दर्शनी गेट झंडा बाजार
- कनिष्क स्टोर चंद्रबनी, पटेलनगर,
- सुमित स्टोर बंजारावाला, पटेलनगर
- अंबे एंटरप्राइजेज मियांवाला फ्लावर के पास, नेहरूकालोनी,
- भगवती ट्रेडर्स मियांवाला
- नेगी स्टोर राजीव नगर रिस्पना, नेहरूकालोनी,
- ज्ञानचंद स्टोर ओल्ड राजपुर
- द्वारिका स्टोर, पटेलनगर
- सिंघल स्टोर, नालापानी
- राणा स्टोर विकासनगर
- संजय स्टोर करनपुर डालनवाला
- शर्मा स्टोर रायपुर
- गौरव परचूनवाला डोईवाला
- अंजू डेरी राशन की दुकान, विधानसभा के पास, नेहरू कॉलोनी
- परचून की दुकान निकट पंचायती मंदिर लोअर राजीव नगर, नेहरू कॉलोनी
- सुमित दुर्गा मंदिर के पास, बंजारावाला
- मेहता स्टोर भाववाला सेलाकुई
- लखमा स्टोर मेंहूंवाला माफी पटेलनगर
- अग्रवाल ट्रेडर्स केदारपुरम, एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला,
- गोयल स्टोर दीपनगर नेहरू कॉलोनी
- गुलशन जनरल एवं पूजा स्टोर प्रेम नगर
- एमजे प्रोविजन स्टोर चंद्रबनी रोड पटेल नगर
- मित्तल ट्रेडर्स, खलंगा चौक रायपुर
- नौटियाल की परचून की दुकान, मानसी पुलिया के पास रायपुर
- सुनील तोमर की दुकान चक्सा नगर नेहरू कॉलोनी
- केक अग्रवाल की दुकान दीपनगर नेहरू कॉलोनी
- पंत डिपार्टमेंटल स्टोर इंद्रेश रोड पटेल नगर
