उत्तराखण्ड

उत्तराखंड को केंद्र से मिली समग्र शिक्षा के तहत 144 करोड़ की चौथी किस्त, मंत्री ने थपथपाई अधिकारियों की पीठ

खबर शेयर करें -
DHAN SINGH RAWAT

भारत सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत उत्तराखंड को 144 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी है. बता दें यह पहला मौका है जब राज्य को एक ही वित्तीय वर्ष में लगातार चौथी किस्त मिली है. सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस उपलब्धि पर विभागीय अधिकारियों की सराहना की. साथ ही केंद्र से मिली वित्तीय मदद को समय से खर्च करने के निर्देश दिए.

समग्र शिक्षा योजना के तहत केंद्र से मिले 144 करोड़

विद्यालयी शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश को समग्र शिक्षा योजना के तहत पहली बार चौथी किस्त जारी की है. इसके तहत केंद्र ने राज्य को 144 करोड़ रुपए की राशि भेजी है. जिसमें 10 फीसदी राज्यांश भी शामिल है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. भारत सरकार आमतौर पर स्वीकृत राशि चार किस्तों में जारी करती है, लेकिन पिछले कई सालों से विभिन्न कारणों से राज्य को केवल तीन किस्तें ही मिल रही हैं.

राज्य को पहली बार हुई चौथी किस्त जारी

बता दें केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य को 1228 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिसमें नवीन संस्तुति के रूप में 898 करोड़ रुपए और पिछले सालों की देयता के रूप में 330 करोड़ रुपए शामिल हैं. इसके सापेक्ष राज्य को चौथी किस्त जारी कर दी गई है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है. केंद्र से प्राप्त चौथी किस्त से राज्य के व्यय में वृद्धि होगी.

शिक्षा सुदृढ़ीकरण को मिलेगा बल : मंत्री

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत पहली बार राज्य को चौथी किस्त जारी करना राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. नियमित विभागीय समीक्षा के कारण बजट को समय पर खर्च किया जा सका

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव