उत्तराखण्ड

अजय देवगन की Raid 2 में इस फेमस एक्टर की एंट्री ! खलनायक की भूमिका में आएंगे नजर

खबर शेयर करें -

raid 2 release date

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की रेड को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। अब इस फिल्म का सेकेंड पार्ड रेड 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। रेड 2 (Raid 2) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। बीते दिन मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था।

आज इस फिल्म से अजय देवगन के अलावा एक औऱ मैन लीड कैरेक्टर का खुलासा हो गया है। फिल्म में वो खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। एक दिन पहले मेकर्स की तरफ से रेड 2 की रिलीज डेट का एलान किया गया है। अब फिल्म के एक और मैन लीड कैरेक्टर(Ritesh Deshmukh) का भी खुलासा कर दिया गया है।

रेड 2 में हुई इस एक्टर की एंट्री

रेड 2 में खलनायक की भूमिका के खुलासे के साथ-साथ मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी आउट हो गया है। बता दें कि साल 2018 में रेड रिलीज हुई थी। ऐसे में करीब सात साल बाद रेड 2 को लेकर तैयारिया जारी है। इस फिल्म में अजय के बाद रितेश देखमुख Riteish Deshmukh) की एंट्री हुई है।

ritsh deshmukh poster from raid 2

फिल्म में रितेश खलनायक दादा भाई का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी खुद रितेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। साथ ही फिल्म से उनका लुक भी रिवील हो गया है। वो मूवी में पावरफुल राजनेता के तौर पर नजर आएंगे।

इस दिन रिलीज होगी रेड 2 (Raid 2 Release Date)

बता दें कि रेड 2 एक मई 2025(Raid 2 Release Date)को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा, वाणी कपूर, रवि तेजा और रितेश देशमुख अहम भूमिका में है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव