

प्रतीकात्मक तस्वीर
राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा रोड में स्थित एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग
घटना शुक्रवार की है. मिली जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड में भद्रकाली एनक्लेव न्यू बस्ती में एक घर में सिलिंडर फटने से भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है मौके पर नौ सिलिंडर मौजूद थे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
आग की चपेट में आया मासूम
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने एमएफई से पानी खींचकर हौज रील के माध्यम से आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से वहां मौजूद बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. आग लगने से कमरे में सारा सामान जलकर खाक हो गया.
