उत्तराखण्ड

Pi Wallet Passphrase Key गए हैं भूल? आसान भाषा में जानें कैसे करें रिकवर, कैसे बनाए नया वॉलेट?

खबर शेयर करें -

Pi Coin Pi Wallet Passphrase Key Recover

आज कल क्रिप्टो बाजार में Pi Coin जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। हाल के समय में इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इस लोकप्रियता का कारण है पाई क्वाइन का ओपन नेटवर्क लॉन्च और बाजार में गिरावट के बाद इसकी कीमत में उछाल। हालांकि कई लोग Pi Wallet Passphrase Key भूल गए हैं। अगर आप भी Pi Network वॉलेट पासफ्रेज़ भूल गए है या आपने खो दिया है तो चिंता ना करें। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी स्टेप्स बताएंगे। जिससे आप अपने वॉलेट को रिकवर कर सकते है। चलिए जानते है कि आप अपने Pi Wallet Passphrase Key recovery कैसे कर सकते हो।

Pi Wallet Passphrase Key गए है भूल? forgot my pi wallet passphrase

अगर आपको भी अपना वॉलेट पासफ्रेज़ रिकवर करना है तो ये बात जान लें कि Pi Network वॉलेट का पासफ्रेज़ तभी रिकवर किया जा सकता है जब आपने पहले से अपने मोबाइल डिवाइस पर Fingerprint ID, Face ID या कोई अन्य बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सेटअप किया हो। अगर आपने ये सेट नहीं किया है तो पासफ्रेज़ को वापस पाना संभव नहीं है। ऐसे में आपको नया वॉलेट जनरेट करना होगा।

पासफ्रेज़ रिकवरी के स्टेप्स Pi Wallet Passphrase Key Recovery steps

अगर आपने मोबाइल में Fingerprint ID, Face ID, या अन्य बायोमेट्रिक्स सेटअप किया था तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना फासफ्रेज रिकवर कर सकते है:-

  1. सबसे पहले Pi Browser खोलें
  2. उसके बाद Wallet के ऑप्शन पर टैप करें।
  3. Unlock With Fingerprint पर टैप करें और अपनी Fingerprint ID से वॉलेट खोलें।
  4. अगर आपने Face ID या कोई और बायोमेट्रिक सुरक्षा सेट की थी तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. ऊपर दाईं ओर Settings आइकॉन पर क्लिक करें।
  6. “Show my passphrase” के बगल में Show पर टैप करें।
  7. अपनी पासफ्रेज़ को सुरक्षित जगह पर लिखकर या कॉपी करके सेव कर लें।


Note: भले ही आपने Fingerprint ID, Face ID या अन्य बायोमेट्रिक सुरक्षा सेटअप की हो। लेकिन ये जरूरी है कि आप अपनी पासफ्रेज़ को लिखकर कहीं सुरक्षित जगह पर रखें। अगर भविष्य में Pi Wallet पर किसी कारण मेंटेनेंस होता है और बायोमेट्रिक्स काम नहीं करते तो ये लिखी हुई पासफ्रेज़ आपके काम आएगी। याद रहे कभी भी किसी को अपनी पासफ्रेज़ नी दें और किसी बाहरी वेबसाइट पर इसे दर्ज न करें।

नहीं हो रही पासफ्रेज़ रिकवर? create a new wallet

अगर आपकी पासफ्रेज़ रिकवर नहीं हो पा रही तो आपको नया वॉलेट बनाना होगा। या फिर अगर आपने पहले से Fingerprint ID, Face ID या अन्य बायोमेट्रिक्स सेट नहीं किया था तब भी आपको नया वॉलेट बनाना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप न्या वॉलेट बना सकते है:-

  • Pi Browser को खोलें।
  • Wallet पर क्लिक करें।
  • “You can create a new wallet” पर क्लिक करें।
  • Generate New Wallet पर क्लिक करें।
  • नए वॉलेट के लिए 24 शब्दों वाली पासफ्रेज़ को नोट करें और इसे सुरक्षित जगह पर सेव कर लें।
  • अपने नए वॉलेट की पुष्टि करें और इसे Mainnet Checklist में अपडेट करें।
  • Acknowledgement to Receive Tokens पर दोबारा साइन करें।

नोट: अगर आप नया वॉलेट बनाते हैं तो आप पुराने वॉलेट में मौजूद Pi Coins एक्सेस नहीं कर पाएंगे। ये कब तक रहेगा, स्थायी होगा या अस्थायी इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

नया वॉलेट बनाने में आ रही है दिक्कत?

अगर आपको नया वॉलेट बनाने के दौरान “Unexpected Error Occurred”, “Pi Wallet Currently Inaccessible”, या “Wallet Error, Try Again Later” जैसे संदेश मिल रहे हैं, तो थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें। इसके अलावा बेहतर इंटरनेट कनेक्शन वाली जगह से ट्राई करें।

ये जरूरी जानकारी जान लें

  • पासफ्रेज़ को रिकवर करने के लिए बायोमेट्रिक सुरक्षा पहले से सेट होनी चाहिए।
  • अगर पासफ्रेज़ रिकवर नहीं हो रही, तो नया वॉलेट बनाना ही एकमात्र उपाय है।
  • पुराने वॉलेट का एक्सेस खोने से उसमें मौजूद Pi Coins एक्सेस नहीं होंगे।
  • किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए पासफ्रेज़ को केवल अपने पास सुरक्षित रखें और किसी अन्य साइट पर दर्ज न करें
Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव