उत्तराखण्ड

अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में सीज किया अवैध मदरसा

खबर शेयर करें -

कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में सीज किया अवैध मदरसा

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रशासन की टीम ने कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में अवैध मदरसा को सीज किया है.

कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में सीज किया अवैध मदरसा

बता दें इन दिनों अवैध मदरसों के खिलाफ प्रदेशभर में धामी सरकार अभियान चलाये हुए है. इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को कोटद्वार के ग्रास्टनगंज स्थित मदरसे का निरीक्षण किया. जांच के दौरान वह अवैध पाया गया. जिसे प्रशासन की टीम ने सीज कर दिया है.

निरीक्षण के लिए पहुंची थी प्रशासन की टीम

मामले को लेकर एसडीएम सोहन लाल सैनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि विभिन्न विभागों की टीम के साथ जब आज कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में स्थित मदरसे का निरीक्षण करने के लिए पहुंची तो जांच के दौरान वह अवैध पाया गया. जिसे मौके पर ही प्रशासन की टीम ने सीज कर दिया है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव