उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2025) का शुभारंभ 30 अप्रैल से होने जा रहा है. यात्रा को लेकर धामी सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बीच 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है।केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी केदारनाथ क्षेत्र में तमाम लोगों के साथ बैठक की थी. जिसमें व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र में गैर हिंदू मांस, मछली और शराब परोसने का काम करते हैं. जिससे केदारनाथ धाम की छवि खराब हो रही है.केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली और शराब परोसने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. बता दें इस बार श्रद्धालुओं के लिए बाबा केदार के कपाट 2 मई को खोल दिए जाएंगे. जिसे लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है.इसके अलावा बदरीनाथ धाम के कपाट इस बार 4 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. जबकि 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे. जिससे चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां की जा रही है
