उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, बोले सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है पर्व

खबर शेयर करें -

नगर निगम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, मेयर की तारीफ़ करते आए नजर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी है. होली पर्व की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंग और उल्लास के त्यौहार के साथ ही हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला होली पर्व सामाजिक समरसता ओर एकता की भावना को मजबूत बनाता है. सीएम धामी ने आगे कहा कि हमारी भारतीय सनातन संस्कृति का यह महत्वपूर्ण पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पर्व प्रदेश में समृद्धि और उन्नति के रंग भरकर हम सभी के जीवन में और अधिक सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. मुख्यमंत्री धामी ने भगवान बद्रीविशाल और बाबा केदार से प्रार्थना भी की है कि सभी का जीवन सफलता के नए रंगों से रंग जाए

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव