उत्तराखण्ड

उधमसिंह नगर पुलिस का यूपी में छापा, 300 पुलिसकर्मियों ने दी दबिश, 25 लोगों को लिया हिरासत में।

खबर शेयर करें -


उधमसिंह नगर– ऊधमसिंह नगर में मादक पदार्थो की तस्करी के ड्रग्स माफियाओं में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जनपद की पुलिस ने बरेली के फतेहगंज को छावनी में तब्दील कर दिया। अभियान का खुद एसएसपी ने नेतृत्व किया। भारी पुलिस बल को देख माफियाओं में खलबली मच गई और पुलिस ने 25 ऐसे संदिग्धों को हिरासत में लिया। जिनका ड्रग्स तस्करी में भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जनपद में तैनाती होने के बाद से ही जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगा ने की कोशिश पुलिस लगातार कर रही थी। जब भी कोई सौदागर पकड़ा जाता था। वह बरेली के ड्रग्स माफियाओं और पेडलर्स का नाम ही लेता था। इसी को ध्यान में रखते हुए ठोस रणनीति के तहत रविवार की देर शाम बरेली के फतेहगंज स्थित कई ऐसे ठिकानों पर दबिश दी गई।

videolink- https://youtube.com/shorts/pPuLb_037zg?si=w2YM8M72fGAWyo3B

जहां के कुछ पेडलर्स व ड्रग्स माफिया जनपद में ड्रग्स बिकवाने का धंधा चलता है। इस अभियान का नेतृत्व खुद ही किया। जिसके चलते 300 अधिकारी-जवानों के साथ जब बरेली के फतेहगंज को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

तो माफियाओं में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 25 ऐसे संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जो कि मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त है या फिर जिनकी किरदार रहा हो,क्योकि गांव में हिरासत में लिए गए आरोपी चर्चाओं में है।

पुलिस लगातार इस प्रकार के अभियान चलाएंगी, क्योकि तस्करों को पकड़ने के साथ ही उन के पनाहगार व माफियाओं की धरपकड़ हो सकें। आगे भी अभियान संचालित रहेगा

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव