उत्तराखण्ड

पेपरलेस रजिस्ट्री के नए कानून की रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

पेपरलेस रजिस्ट्री के नए कानून की रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने आलोचना की है क्योंकि यह अधिवक्ताओं के हितों को प्रभावित कर रहा है राज्य सरकार लगातार अधिवक्ताओं के हितों के विरुद्ध कार्य कर रही है पहले भी केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स ओर जीएसटी के संपूर्ण काम को ऑनलाइन करके अधिवक्ताओं का हित प्रभावित किया था जिसकी वजह से ऑनलाइन काम होने से रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा सामने आ रहे हैं साथ ही कर चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, सरकार की एजेंसिया खुद ऑनलाइन काम की पोल खोल रही है इसी तरह यूसीसी कानून ओर रजिस्ट्रेशन के काम में भी पेपरलेस करके केवल अपने राजस्व का ध्यान रखा जा रहा हे जबकि अधिवक्ताओं के साथ साथ दस्तावेज लेखक, आरायजनवीस, मुंशी के काम प्रभावित होने से रोजगार का संकट खड़ा हो सकता है आज के विरोध प्रदर्शन में रामनगर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे सचिव गौरव गोला, उपाध्यक्ष प्रबल बंसल, फिरोज अंसारी उपसचिव मनु अग्रवाल भोपाल रावत, मनोज बिष्ट, राकेश राही,नावेद सैफी , लाइक अहमद, गुलरेज़ रज़ा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव