उत्तराखण्ड

भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, कई को किया रिपीट, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -
BJP released the second list for Haryana Assembly elections

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की सोमवार को घोषणा कर दी है. कई जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है. वहीं कई जिलों में नए कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है.

भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा

भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट के अनुसार सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून का महानगर अध्यक्ष बनाया है. वहीं मीता सिंह को पछवादून का जिलाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा प्रताप सिंह बिष्ट को नैनीताल और गोविंद सावंत को चम्पावत का जिलाध्यक्ष बनाया है.

यहां देखें लिस्ट

  • ऋषिकेश – राजेन्द्र तड़ियाल
  • कोटद्वार – राज गौरव नोटियाल
  • उत्तर काशी – नागेंद्र चौहान
  • पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
  • अल्मोड़ा – महेश नयाल
  • बागेश्वर – प्रभा गड़िया
  • टिहरी – उदय रावत
  • पौड़ी – कमल किशोर रावत
  • रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट
  • चमोली – गजपाल वर्तवाल
  • रुद्रपुर – कमल जिन्दल
  • रूड़की – डॉ मधु
  • काशीपुर – मनोज पाल
Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव