
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फ़बारी होने की संभावना है.
IMD ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 10 मार्च को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 13 से 15 मार्च तक प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सप्ताह एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. हालांकि मैदानों में इसका कुछ खास आसार देखने को नहीं मिलेगा. मैदानों में तेज धूप खिलने से सामान्य तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
9 मार्च को उत्तराखंड में कैसा था मौसम ?
उत्तराखंड में नौ मार्च को मौसम मुख्यतः साफ़ रहा. जिससे मैदानी इलाकों में तेज धूप खिली रही. राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 28°C, न्यूनतम तापमान 12°C रहा. वहीं नैनीताल का अधिकतम तापमान 23.6°C, न्यूनतम तापमान 9.74°C दर्ज किया गया. जबकि हरिद्वार का अधिकतम तापमान 28°C, न्यूनतम तापमान 14°C रहा. इसके अलावा अधिकतम तापमान 24°C, न्यूनतम तापमान 10°C रहा
