
हल्द्वानी। एसएसपी पीएन मीणा ने शनिवार देर रात तीन पुलिस उपाधीक्षकों को इधर से उधर किया है। सीओ भवाली और ऑपरेशन सुमित पांडेय को अब रामनगर की सर्किल की जिम्मेदारी दी है। हालांकि उनके पास सीओ ऑपरेशन का प्रभार बना रहेगा। बागेश्वर से पिछले महीने तबादले पर आए महेश जोशी को एसएसपी कार्यालय से सीओ नैनीताल बनाया गया है। जबकि नैनीताल प्रमोद कुमार शाह को अब भवाली का नया सीओ बनाया गया है। देर रात दस बजे एसएसपी कार्यालय से तबादलों की सूची जारी हुई
