
उत्तरखंड में पहाड़ी जिलों में आज आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने 10 दिसम्बर यानी सोमवार को उत्तराखंड के चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. जबकि सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बदल छा सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है, आंशिक बादलों के साथ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
उत्तराखंड में आठ मार्च को मौसम कैसा था?
उत्तराखंड में बीते शनिवार को राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 8.38°C और अधिकतम तापमान 22.81°C दर्ज किया गया. जबकि नैनीताल का न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम तापमान 23°C रहा, वहीं मसूरी का न्यूनतम तापमान 13°C से 28°C के बीच रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.6°C और न्यूनतम तापमान 6.2°C रहा. कुल मिलकर प्रदेशभर में कल मौसम साफ़ बना रहा
