
हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) मनाया जाता है। ये सिर्फ एक दिन नहीं है, बल्कि हर एक महिला के संघर्ष, सफलता और योगदान को सराहने का दिन है। महिला एक मां, बहन, पत्नी, दोस्त और बेटी बनकर हमारे जीवन में एक खास जगह बनाती है। ये दिन उनके सम्मान और प्यार को व्यक्त करने का मौका देता है।
ऐसे में इस खास दिन पर अपनी मां, पत्नी, बहन, गर्लफ्रेंड, दोस्त या फिर किसी खास महिला को स्पेशल महसूस कराए। गिफ्ट्स के अलावा आप ये खूबसूरत संदेश भेजकर उनको महिला दिवस की शुभकामनाए दे सकते है। एक प्यार भरा मैसेज या फिर कोट्स (international Womens Day Quotes) काफी है उनके ये बताने के लिए वो कितनी खास हैं।
चलिए इस महिला दिवस अपने आस-पास की महिलाओं को प्यार भरे ये संदेश भेजकर एक छोटा सा धन्यवाद देते है।
वुमन डे के लिए खास विशेज और कोट्स Womens Day Quotes
- जिसने मुझे दुनिया में लाया, हर मुश्किल से बचाया, मेरी मां ही मेरी असली ताकत है. हैप्पी वुमन डे, मां!”
- ”मां, तेरा साथ हर मुश्किल को आसान बना देता है, तेरा प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. महिला दिवस मुबारक हो!”
- ”तेरी ममता की छांव तले मैंने जीना सीखा, मां, तेरा प्यार मेरी सबसे बड़ी दौलत है। महिला दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!”
- ”तुम सिर्फ मेरी हमसफर नहीं, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा और शक्ति हो. महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
- ”मेरे हर सपने में तुम शामिल हो, मेरे हर संघर्ष में तुम मेरा सहारा हो. महिला दिवस पर तुम्हें सलाम!”
- तुम्हारे बिना मेरा जीवन अधूरा है, तुम्हारी हंसी मेरी सबसे बड़ी खुशी है. हैप्पी वुमन डे, मेरी जान!”
- ”मेरी बहन मेरी सबसे अच्छी दोस्त है, जिसने हमेशा मुझे सही राह दिखाई. महिला दिवस की शुभकामनाएं!”
- ”तू मेरी ताकत भी है और मेरी प्रेरणा भी, तेरे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी है. वुमन डे मुबारक हो!”
- “तेरी हंसी मेरी दुनिया रोशन कर देती है, तेरी दोस्ती मेरी सबसे बड़ी दौलत है. हैप्पी वुमन डे, दोस्त!”
- ”हर खुशी में, हर ग़म में, तू हमेशा मेरे साथ है, मेरी प्यारी बहना, तेरा साथ अनमोल है. महिला दिवस की शुभकामनाएं!”
- “नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो.
हर जान की तुम ही तो सांस हो,
नारी तुम केवल नारी नहीं,
शक्ति का संपूर्ण अंश हो!” - “तुम हो धूप, छांव भी हो,
तुम ही राहत और घाव भी हो.
नारी तुम शक्ति का रूप हो,
जग को जीवन देने वाली अमूल्य भूप हो!” - “जिंदगी की कहानी तुम से ही चलती है,
हर रिश्ते में तुम सबसे जुड़ती हो.
दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हो तुम,
खुद को कमजोर ना समझो,
क्योंकि हर मुश्किल को तुम हरा सकती हो!” - “सहने की आदत मत डालो,
खुद को कमजोर मत समझो.
अब नारी सशक्त है,
हर चुनौती को पार कर सकती है!” - “बेटी, बहन, मां और पत्नी,
हर रूप में नारी महान है.
सशक्त, समर्थ और सम्माननीय,
वह इस सृष्टि की पहचान है!” - “हर दर्द सहकर भी मुस्कुराती है,
हर हालात में अपने फर्ज निभाती है.
उस नारी को मेरा सलाम,
जो हर मुश्किल में भी आगे बढ़ जाती है!” - “हर दर्द को सहकर भी हंसती है,
अपने सपनों को खुलकर जीती है.
सशक्त नारी की पहचान यही,
हर मुश्किल में भी हार नहीं मानती है!” - “तुम हो तो घर गुलजार है,
तुम्हारे बिना हर जगह सूनापन है.
इस दुनिया की सबसे खूबसूरत रचना हो तुम,
तुमसे ही हर रिश्ता पूर्ण है!” - “हर घर की रौनक नारी है,
हर रिश्ते की जान नारी है.
दुनिया में अगर कुछ सबसे खास है,
तो वो सशक्त नारी है!” - “हौसलों से भरी हुई नारी,
हर मुश्किल पर भारी.
जो ठान ले उसे पूरा करे,
उसकी हिम्मत के आगे किसकी चले?” - ”जो अपनी पहचान खुद बनाती है, वही औरत सशक्त कहलाती है.”
- ”नारी है तो कल है, नारी के बिना यह संसार अधूरा है.”
- ”नारी शक्ति का सम्मान करो, क्योंकि उसके बिना यह दुनिया अधूरी है.”
- ”एक शिक्षित महिला सिर्फ खुद को नहीं, बल्कि पूरे समाज को शिक्षित करती है.”
- ”महिला सिर्फ घर नहीं संभालती, वह पूरी दुनिया को बदलने की ताकत रखती है.”
- ”महिला वह शक्ति है जो घर से लेकर दुनिया तक बदलाव ला सकती है.”
- ”सशक्त नारी, सशक्त समाज की पहचान है.”
- ”नारी की शक्ति को कम मत आंको, वह चाहे तो इतिहास बदल सकती है.”
- ”हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है.”
- ”जो दुनिया को जन्म देती है, वह कभी कमजोर नहीं हो सकती!”
Womens Day Wishes In English
- ”A woman is the epitome of strength, love, and wisdom. Wishing you a very Happy Womens Day!”
- ”Heres to strong women—may we know them, may we be them, may we raise them. Happy Womens Day!”
- ”Every day is your day, but today is extra special. Wishing you all the happiness and success you deserve!”
- ”A woman is like a tea bag—you never know how strong she is until she gets in hot water. Keep shining! Happy Womens Day!”
- ”You are the source of inspiration, strength, and love. The world is brighter because of you. Happy Womens Day!”
- ”Behind every successful woman is herself—strong, determined, and unstoppable. Keep inspiring! Happy Womens Day!”
- ”Your courage, kindness, and determination make the world a better place. Wishing you a fabulous Womens Day!”
- ”You dont just complete the world, you make it beautiful. Thank you for your strength and love. Happy Womens Day!”
- ”Every woman is a queen, and today is your day to shine. Happy Womens Day!”
- “A strong woman stands up for herself; a stronger woman stands up for others. Keep being amazing! Happy Womens Day!
