हल्द्वानी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण में दूसरे दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के कौशल विकास को बढ़ाने के लिए एक्टिविटी सिखाई गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्रामीण शिल्पा जोशी ने बताया कि सरकार की पोषण भी पढ़ाई भी योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण के साथ केंद्रों में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एक्टिविटी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें उन्हें अलग-अलग तरह की चीज बच्चों को सीखने के लिए बताई जा रही हैं।
