उत्तराखण्ड

उधम सिंह नगर। सात साल की बच्ची का शव मिला, दो दिनों से थी लापता

खबर शेयर करें -
UDHAM SING NAGAR NEWS

उधमसिंह नगर के गदरपुर में सात साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची साठ घंटे से लापता थी। NDRF ने बच्ची का शव बांस के झुरमुट से बरामद किया है।

दरअसल गदरपुर की रहने वाली सात साल की महक शुक्रवार को बेर तोड़ने के लिए निकली थी। इसी बीच वो लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, SDRF और NDRF की टीमों ने तलाश शुरू की। शुक्रवार को अंधेरा होने के चलते टीमें तलाश नहीं कर पाईं। इसके बाद शनिवार को भी बच्ची नहीं मिली। अभियान शुरू होने के तकरीबन साठ घंटे बाद रविवार को बच्ची का शव एक बांस के झुरमुट में फंसा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि बच्ची की गिरने नदी में गिरने से मौत हो गई। बाद में पानी के प्रवाह के साथ वो बांस के झुरमुट में जा फंसी।

बच्ची का शव मिलने के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रोकर रोकर बुरा हाल है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव