उत्तराखण्ड

गौशाला में अचानक लगी आग, जिंदा जलकर पांच मवेशियों की मौत

खबर शेयर करें -
aag

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तरकाशी के भटवाड़ी विकासखंड के सारी गांव में एक गौशाला में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे वहां बंधे पांच मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

मवेशियों की जिंदा जलकर मौत

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पांच मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार ठंड से बचाव के लिए गौशाला में अलाव जलाये गए थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि अलाव से आग भड़क गई. जिसने धीरे-धीरे गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया.

राजस्व विभाग ने लिया नुकसान का जायजा

सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर नुकसान का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार गौशाला स्वामी किरात सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आकर उनके दो बैल, दो गाय ओर एक बछड़ा जलकर मर गए. जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित ने प्रशासन ने उचित मुआवजे की मांग की है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव