उत्तराखण्ड

चमोली में बड़ा हादसा : ग्लेशियर टूटने से माणा गांव में फंसे 57 मजदूर

खबर शेयर करें -

57 workers stranded in Mana village due to glacier burst

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दबे होने की सूचना मिल रही है.

ग्लेशियर टूटने से माणा गांव में फंसे 57 मजदूर

बताया जा रहा है माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए हैं. जिसमें से 10 मजदूरों को बचा लिया है. जबकि 47 मजदूरों की तलाश जारी है.

निर्माण कार्य में लगे थे मजदूर

सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे. सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है.

रेस्क्यू में जुटी ITBP

हादसे को लेकर आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी का कहना है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी है. आईटीबीपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव