उत्तराखण्ड

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारें

खबर शेयर करें -

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतारें

देशभर में आज महाशिवरात्रि (mahashivratri) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

Mahashivratri
रिकेश्वर महादेव मंदिर

चंपावत के लोहाघाट के प्रसिद्ध रिकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही बड़ी संख्या में भक्त महादेव की पूजा अर्चना के लिए लाइन में लगे हुए हैं.

महादेव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए रिकेश्वर मंदिर के बाहर श्रद्धालु सुबह से ही श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Mahashivratri
रिकेश्वर महादेव मंदिर

महादेव के भक्तों ने भगवान को खुश करने के लिए उपवास रखा है. मंदिर के बाहर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसके अलावा जिले के पंचेश्वर ,रामेश्वर, बालेश्वर , मानेश्वर ,हरेश्वर, पूर्णश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त महादेव की पूजा अर्चना करने पहुंचे हुए हैं. बता दें लोहाघाट में दोपहर को भव्य शिव बारात निकाली जाएगी और विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा.

Mahashivratri
जागेश्वर धाम

वहीं अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जागेश्वर धाम में भगवान महामृत्युंजय के जागेश्वर ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. शिव भक्त अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

जागेश्वर धाम में सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई है और देर शाम तक हजारों श्रद्धालु महामृत्युंजय के दर्शन करेंगे. श्रद्धालु बम-बम के जयकारों के साथ पूजा अनुष्ठान कर रहे हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव