उत्तराखण्ड

AFG vs ENG: Ibrahim Zadran की रिकॉर्ड तोड़ पारी, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

खबर शेयर करें -

(Ibrahim Zadran World Record of Highest Individual Score in Champions Trophy)

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ बीते दिन अफगानिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को आठ रनों से हरा दिया। इस दौरान अफमानिस्तान के विस्फोटक ओपनर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran World Record) ने अपनी बल्लेबाजी का अनोखा नजारा पेश किया। इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनकी इस रिकॉर्ड-तोड़ पारी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए।

इब्राहिम जादरान का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Ibrahim Zadran World Record)

जदरान ने कल बल्लेबाजी कर काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए। वो ना सिर्फ ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले अफगान के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही वो किसी भी ICC टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले अफगान बल्लेबाज भी बने। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

Ibrahim Zadran World Record of Highest Individual Score in Champions Trophy

इसके साथ ही वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर(Ibrahim Zadran World Record of Highest Individual Score in Champions Trophy) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी बड़ी पारी नहीं खेली। इससे पहले ये रिकॉर्ज इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था। जिन्होंने इस सीजन 165 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।

खिलाड़ी स्कोर विरुद्ध टीम स्थल वर्ष

  1. इब्राहिम जादरान 177 इंग्लैंड लाहौर 2025
  2. बेन डकेट 165 ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
  3. नाथन एस्टल 145* यूएसए द ओवल 2004
  4. एंडी फ्लावर 145 भारत कोलंबो आरपीएस 2002
  5. सौरव गांगुली 141* दक्षिण अफ्रीका नैरोबी 2000
  6. सचिन तेंदुलकर 141 ऑस्ट्रेलिया ढाका 1998
  7. ग्रीम स्मिथ 141 इंग्लैंड सेंचुरियन 2009
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव