उत्तराखण्ड

प्रयागराज पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

खबर शेयर करें -

प्रयागराज पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, संगम में लगाई डुबकी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सोमवार को प्रयागराज पहुंचे. बता दें 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्री प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

प्रयागराज पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

सोमवार को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुंभ की व्यवस्थाएं देखने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री ने उत्तराखंड मंडपम में हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम जोंक के नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्षों सहित अधिकारियों के साथ 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.

अर्द्धकुंभ प्रदेश के लिए है सर्वोच्च प्राथमिकता : मंत्री

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार में अर्द्धकुंभ का आयोजन प्रदेश के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे पहले इसकी रूपरेखा और तैयारियां होनी है. जिसके चलते वह प्रयागराज पहुंचे हैं. मंत्री ने कहा कि महाकुंभ मेला अधिकारी से जानकारी ली गई है. प्रयागराज महाकुंभ से एकत्रित जानकारी के माध्यम से आगामी अर्धकुंभ को सफल बनाया जाएगा

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव