उत्तराखण्ड

नौकरी का लालच देकर देशभर के युवाओं के साथ ठगी, फर्जी वेबसाइट से आरोपी ऐसे बनाता था शिकार

खबर शेयर करें -

देहरादून में जमीन खरीदने का कर रहे हैं प्लान ? ठगों से रहे सावधान, ऐसे बनाते हैं शिकार

उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने फर्जी वेबसाइट के जरिये जॉब का लालच देकर युवाओं से धोखाधड़ी करने वाले साईबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फर्जी वेबसाईट बनाकर देश भर में दर्जनों लोगों के साथ ठगी कर चूका था. आरोपी प्रेमनगर में स्थित इंजीनियंरिंग कॉलेज का छात्र है. जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

नौकरी का लालच देकर देशभर के युवाओं के साथ ठगी

एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले आई4सी के पोर्टल (cyber police portal) पर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली राज्यों से एक ही प्रकार की लगभग 30 शिकायतें देखने को मिली. जिनमें नन्दा की चौकी, प्रेमनगर क्षेत्र से एक साईबर ठग अपनी फर्जी वेबसाइट न्यूट्रिनो लैब के जरिए देशभर में कई युवाओं से धोखाधड़ी की घटनाएं कर रहा था.

लिंक्डन से बेरोजगार युवाओं से करता था संपर्क

शिकायतों का संज्ञान लेकर एसएसपी एसटीएफ ने साइबर ठग के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए. जांच टीम ने ऑनलाइन पोर्टल 1930 पर प्राप्त शिकायतों में दर्ज साईबर ठग के मोबाईल नम्बरों और बैंक खातों का विश्लेषण करने के साथ-साथ शिकायत करने वाले युवाओं से संपर्क किया. पीड़ितों ने बताया कि साईबर ठग पहले उनसे लिंक्डन एकाउन्ट के माध्यम से सम्पर्क करते हैं. फिर उन्हें अपनी कम्पनी में नौकरी देने के नाम पर इंटरव्यू लेकर अपनी कंपनी न्यूट्रिनो डॉट से ही पैनटेब खरीदने के लिये बाध्य कर उनसे 5 से 6 हजार रूपए ऐंठकर उनको ब्लॉक कर देते हैं.

इंजीनियंरिंग का छात्र था आरोपी

साईबर ठग की लगातार गतिविधियों का पता करने पर ज्ञात हुआ कि यह प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियंरिंग का छात्र है. एसटीएफ की टीम ने गुरुवार देर रात प्रेमनगर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 1 लैपटाप, 1 मोबाईल फोन, 2 पैनटेब, 4 बैंक कार्ड, 2 चैक बुक, 1 डायरी बरामद की. पकड़े गये साइबर ठग की पहचान कृपाल शर्मा निवासी पश्चिम बंगाल के रुप में हुई है.

आरोपी ऐसा करता था पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने लिंक्डइन अकाउंट नंबर पर बेरोजगार युवक-युवतियों से संपर्क कर उन्हें अपनी कंपनी में ऑनलाइन नौकरी का झांसा देता था. आरोपी उन्हें बताता था कि उन्हें विभिन्न विषयों जैसे भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और अन्य विषयों पर प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें सही उत्तरों का वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा, जिसके लिए उन्हें पैसे दिए जाएंगे.

प्रश्न पत्र हल करने के लिए उन्हें मेरी फर्जी वेबसाइट न्यूट्रिनो डॉट इन से पेंटैब खरीदना होगा और उन प्रश्नों को हल करने के बाद उसका वीडियो बनाकर भेजना होगा. आरोपी ने यह भी बताया कि यदि उनका चयन नहीं हुआ तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे. जब वे पैसे वापस करने के लिए मुझसे संपर्क करते हैं, तो मैं उन्हें समय समाप्त होने की बात कहकर पैसे नहीं देता या फिर उन्हें ब्लॉक कर देता हूं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव