उत्तराखण्ड

Uttarakhand Budget Session : वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट 2025-26

खबर शेयर करें -

Uttarakhand Budget Session : विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. धामी सरकार आज सदन में बजट पेश करेगी. जिस पर आम से खास हर किसी व्यक्ति की निगाहें टिकी हुई है. बता दें वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर में 12:30 बजे बजट पेश करेंगे.

वित्त मंत्री का भाषण जारी

विधानसभा में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है. सदन में वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी है. जिसमें राज्य की आर्थिक नीतियों और विकास योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया जा रहा है.


बजट पेश करने से पहले सामने आया सीएम धामी का बयान
कुछ ही देर में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बजट पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास को आधार बनाते हुए आज पेश होने वाले बजट में महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल किए गए हैं. यह बजट राज्य के समग्र उत्थान में एक निर्णायक भूमिका निभाएगा और विकास को नई गति देगा.


विपक्ष ने उठाया लोन वितरण का मुद्दा
कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने सहकारी बैंकों द्वारा लोन की बंदरबांट के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हें स्थानीय साहूकारों से ब्याज पर पैसा लेना पड़ रहा है. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि गलत तरीके से लोन बांटने वालोंपर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पहले ही SIT जांच के आदेश दिए जा चुके हैं.


कांग्रेस ने उठाया फीस एक्ट का मुद्दा
कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने फीस एक्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण न होने से अभिभावक परेशान हैं. जिसका शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भी फीस एक्ट को लेकर कोई प्रावधान नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि यदि सभी विधायक सहमत होंगे तो सरकार फीस एक्ट पर विचार कर सकती हैं. लेकिन फिलहाल सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं है. सदन चाहता है तो मिलकर फैसला लिया जा सकता है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव