उत्तराखण्ड

Chhaava Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर छाई छावा, दो दिन में कर डाला इतना कलेक्शन

खबर शेयर करें -

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) सिनेमाघरों में लगी हुई है। दो दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को ना सिर्फ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छा गई है। कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में ही झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं अब दूसरे दिन के भी आकंड़े (Chhaava Box Office Collection Day 2) सामने आ गए है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दूसरे दिन छावा ने 36.5 करोड़ की कमाई की है। दो दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। दो दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 67.5 करोड़ हो गया है। हालांकि अभी तक दूसरे दिन के ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए है।

छावा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने वैलेंटाइन डे पर कमाई के मामले में रणवीर सिंह की गली बॉय को पीछो छोड़ दिया है। गली बॉय ने पहले दिन 19.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। तो वहीं छावा ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी। ऐसे में फिल्म इस साल की हाइएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने स्काई फोर्स के पहले दिन के कलेक्शन 15.30 करोड़ को भी पीछे छोड़ दिया है।

छावा में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में हैं। लक्ष्मण उटेकर द्वारा ये फिल्म बनाई गई है। ए.आर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक दिया है। फिल्म का बजट करीब 130 करोड़ बताया जा रहा है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव