उत्तराखण्ड

लोन के नाम पर डाटा चोरी, महिलाओं की मोर्फ फोटो से करते थे ब्लैकमेल

खबर शेयर करें -
साइबर अटैक cyber attack

महिला की मॉर्फ़ की गई अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिसके अनुसार तीनों आरोपी पूर्व में कॉल सेंटर में काम करते थे. वहीं से आरोपियों को महिला का नंबर भी मिला था.

महिलाओं की मोर्फ फोटो से करते थे ब्लैकमेल

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 31 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसे और उसके परिजनों को अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं. फोन में व्यक्ति उनसे गाली गलौज कर जान से मरने की धमकी दे रहे हैं. इसके साथ ही उसकी मोर्फेड अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.

आरोपियों को किया दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने उक्त नम्बरों की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की. आठ फरवरी को प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम दिल्ली-गुड़गांव से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए देहरादून ले आई.

आरोपियों की पहचान सचिन कुमार (22) निवासी दिल्ली, विशाल तिवारी (24) निवासी दिल्ली और पवन कुमार (24) निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. तीनों युवक मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वो तीनों पूर्व में कॉल सेंटर में काम करते थे, उन्होंने इंटरनेट से लोन के लिए संपर्क करने और लोन प्राप्त करने वाले लोगों के नंबर प्राप्त किए थे.

ऐसे बनाते थे महिलाओं को शिकार

आरोपी वर्चुअल नंबर से संपर्क कर उन्हें लोन वसूली की धमकी देते थे और उनका पर्सनल डेटा और परिवार के सदस्यों के नाम और नंबर हासिल कर लेते थे. आरोपियों ने प्राप्त डाटा से महिलाओं के नंबर को टारगेट कर उनकी प्रोफाइल फोटो एडिट कर उनकी मोर्फ की गई अश्लील फोटो को उनके रिश्तेदारों और अन्य लोगों में वायरल करने की धमकी देकर यूपीआई के माध्यम से पैसे ऐंठ लेते थे. आरोपी इस काम के लिए चोरी के फोन और लैपटॉप का प्रयोग करते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव