उत्तराखण्ड

दिल्ली की CM आतिशी ने रखी AAP की लाज, कालकाजी से BJP के रमेश बिधूड़ी को दी मात

खबर शेयर करें -
delhi-assembly-election-2025 delhi-cm-atishi-won-kalkaji-seat BJP ramesh-bidhuri-LOSES

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट (Delhi CM Atishi Won Kalkaji Seat) से जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी( BJP Ramesh Bidhuri) को करारी मात दी है। खबरों की माने तो करीब तीन हजार वोटों से सीएम आतिशी ने चुवान जीत लिया है। शुरुआती रूझानों में वो कभी आगे तो कभी बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्होंने जीत हासिल की। बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान (Delhi Assembly Election 2025 ) हुआ था।

आतिशी ने रखी AAP की लाज (Delhi CM Atishi Won Kalkaji Seat)

बता दें कि रमेश बिधूड़ी ने आतिशी को कालकाजी सीट से कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि बीजेपी खे रमेश चुनाव जीत जाएंगे। हालांकि अंतिम तीन राउंड की गिनती में आतिशी ने बढ़त बना ली। जिसके चलते इस रोचक मुकाबले में उन्होंने जीत कर पार्टी की लाज रख ली। बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी नई दिल्ली सीट से हार गए। इसके अलावा जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई सीनियर नेता को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मनीष लगभग 600 वोट से पीछे रह गए।

कांग्रेस की उम्मीदों पर फिरा पानी

कालकाजी सीट से इस बार कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा था। माना जा रहा था कि वो बीजेपी के रमेश और आप की आतिशी को कड़ी टक्कर देंगी। हालांकि कांग्रेस को यहां पांच हजार वोट भी नहीं मिले

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव