38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत जल क्रीड़ा स्लालम कयाकिंग प्रतियोगिता पौड़ी जिले के यमकेश्वर तहसील के अंतर्गत फूलचट्टी में शुरू हुई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने जलधारा में अपनी दिशा और गति को नियंत्रित करते हुए स्लालम तकनीक में कौशल दिखाया.
पौड़ी में शुरू हुई कयाकिंग प्रतियोगिता
कयाकिंग और केनोइंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और उत्तराखंड के पर्यवेक्षकों की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्लालम तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चार और पांच फरवरी को स्लालम, जबकि छह फरवरी को एक्सट्रीम स्लालम प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
पहले दिन इन राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया भाग
पहले दिन पुरुष वर्ग में प्रधुम्न सिंह राठौर(राजस्थान), नागेश नायक (कर्नाटक), कोलेक्नी विष्णु (आंध्र प्रदेश), चंद्रवीर (SSCB), अनक चौहान (गुजरात), पेंचनगें कुरभाह (मेघालय), धीरज सिंह खैर (उत्तराखंड) और राहुल केवट (मध्यप्रदेश) ने भाग लिया।
वहीं महिला वर्ग में अन्नू (दिल्ली), ओनिका (हरियाणा), ढोड़ी चेतना भगवती (आंध्रप्रदेश), सालाम आरशी देवी (उड़ीसा), रीना सैन (उत्तराखंड), मनस्वी रेखवार (महाराष्ट्र), पल्लवी जगताप (मध्यप्रदेश) व धन लक्ष्मी (कर्नाटक) ने प्रतिभाग किया