उत्तराखंड में फिलहाल अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. बारिश और बर्फबारी के बाद अब पाला और कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. मौसम विभाग ने आवाजाही करने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.
IMD ने जारी किया कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि राज्य के पर्वतीय जिलों में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की संभावना है. वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश और बर्फबारी के चलते लुढ़का पारा
बीते बुधवार की देर रात से गुरुवार शाम तक कई पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. इसके साथ ही निचले इलाकों में बारिश होने से भी पारा लुढ़क गया. जिसके चलते ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद रहे. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं