“जय जवान-जय किसान” के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें नमन किया।
‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर CM ने किया नम
सीएम धामी ने ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। सीएम धामी ने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता और राष्ट्र के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है। उनके ओजस्वी विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
देश को दिया “जय जवान जय किसान” का नारा
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश को “जय जवान जय किसान” का नारा दिया, जो पीढ़ियों से गूंजता आ रहा है। साल 1964 में जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने बागडोर संभाली। इस से पहले वो भारत की पहली स्वतंत्र सरकार में गृह मंत्री और रेल मंत्री जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभा चुके थे।