नगर आयुक्त नमामि बंसल शहर की साफ सफाई की व्यवस्था के निरीक्षण पर निकली। इस दौरान शहर में कई जगह कूड़े का ढेर और गंदगी का अंबार देख नगर आयुक्त नाराज हुईं। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाई।
शहर में गंदगी का अंबार देख भड़कीं नगर आयुक्त
शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त नमामि बंसल मंगलवार को निरीक्षण पर निकली।निरीक्षण के दौरान नदी किनारे कूड़े इक्कठे को देख कर नगर आयुक्त ने कंपनी के कर्मचारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही नियमति रूप से कूड़ा नहीं उठाने पर कंपनी के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया गया।
नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ हो कार्रवाई
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि नदियों में कूड़ा फेंकने वालों खिलाफ भी चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। वहीं चूना भट्टा के पास भी सफाई व्यवस्था नहीं मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई है। नगर आयुक्त ने वहां गाड़ियां नियमित रूप से आ सके उसके निर्देश दिए गए हैं।
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया है कि पिछले दिनों से लगातार नगर निगम के टोल फ्री नंबर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद निरीक्षण किया गया और कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली। जिसके बाद कंपनी पर भारी जुर्माना लगाया गया