उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रदेश को राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजन का सौभाग्य मिला है.

खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं देश : CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कबड्डी प्राचीन खेल होने के साथ ही एक विशिष्ट खेल है. इस खेल में सफलता के लिए खिलाड़ी में स्फूर्ति, गति और ताकत के साथ ही टीम भावना भी जरूरी होती है. सीएम ने कहा आज पीएम मोदी नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं. आज भारत खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है.

सीएम धामी ने साधा विपक्ष पर निशाना

सीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय भारत में खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता था. भाई-भतीजावाद हावी था, लेकिन आज प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं की शुरुआत की है.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए नौकरियों में दिया आरक्षण

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति के साथ नौकरियों में आरक्षण दिया गया है. आज उत्तराखंड खेल भूमि के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. 28 जनवरी से राज्य में राष्ट्रीय खेल शुरू होने जा रहे हैं. जिसके लिए राज्य में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया गया है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव