उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में IMD का बारिश-बर्फबारी का अनुमान, यहां जानें मौसम का हाल

खबर शेयर करें -
mausam update

प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। इस बीचे जहां एक ओर मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है । तो वहीं पहाड़ी इलाकों में पाला दिक्कतें बढ़ा रहा है। अब प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। आईएमडी ने प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जारी किया है।

उत्तराखंड में IMD का बारिश-बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि कुछ इलाकों में कोहरा परेशानियां बढ़ा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दोपहर बाद कई इलाकों में बादल छा सकते हैं। सोमवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से छह जनवरी से मौसम बदलेगा। कल से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके सक्रिय होने से इसका प्रभाव 5 जनवरी से ही नजर आएगा। प्रदेश में 6 जनवरी से हल्की बारिश होने के आसार हैं। तो वहीं प्रदेश के 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव