उत्तराखण्ड

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ,video

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में नगर निगम चुनाव धीरे-धीरे दिलचस्प होता जा रहा है। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने आज मुखानी रोड में कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया है। चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित कांग्रेस के सारे नेता एक मंच पर दिखाई दिए।

ललित जोशी को मिल रहा जनता का प्यार

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हल्द्वानी के विकास के लिए पहली बार राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले ललित जोशी को मेयर का प्रत्याशी बनाया है। जिनको जनता और पार्टी नेताओं का अपार समर्थन मिल रहा है।

अब वो वक्त आ गया जब जनता कर रही है परिवर्तन

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता परिवर्तन कर रही है। जब परिवर्तन करेंगे तभी हल्द्वानी शहर की तस्वीर बदली हुई दिखाई देगी। मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा कि उनको जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जो सड़क कभी इंदिरा हृदयेश के कार्यकाल में चमचमाती थी आज उन सारी सड़कों को खोदकर पूरे शहर को बर्बाद कर दिया गया है। जनतक को इसका जवाब देने का अब समय आ गया है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव