उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ नगर निगम के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान

खबर शेयर करें -

प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा मेयर की 10 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। लेकिन पिथौरागढ़ नगर निगम सीट पर नाम की घोषणा नहीं की गई थी। नगर निगम पिथौरागढ़ मेयर के लिए प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था। जिसमें से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अंजू लूंठी का टिकट फाइनल किया गया है।

विधाननसभा चुनाव में प्रत्याशी रही हैं अंजू लूंठी

आपको बता दें कि अंजू लूंठी इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी पिथौरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रही हैं। अंजू लूंठी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। जबकि बीजेपी ने नगर निगम पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल को मैदान में उतारा है। बता दें कि नगर निगम पिथौरागढ़ की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई थी।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव