नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है.
10.09 ग्राम स्मैक बरामद
एसएसपी देरादून के निर्देश में पुलिस अभियान चलाये हुए है. पहला मामला थाना नेहरूकालोनी है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रेलवे पटरी सी ब्लॉक रेसकोर्स के पास से एक आरोपी को 10.09 ग्राम स्मैक के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान प्रशांत भारद्वाज निवासी रेसकोर्स के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
दूसरा मामला कोतवाली ऋषिकेश का है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दून तिराहा ऋषिकेश से एक आरोपी को 240 पव्वे (पांच पेटी) अंग्रेजी शराब मेकडवल्स के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी की पहचान कृष्णा गुप्ता निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है. आरोपी आल्टो कार से तस्करी कर रहा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार को सीज कर लिया है