उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने करवट ली और पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई है। चमोली, पिथौरागढ़, हर्षिल, मुनस्यारी से लेकर चकराता तक बर्फबारी हुई से जहां एक ओर पर्यटक खुश नजर आए। तो वहीं बर्फबारी ने स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। गंगोत्री हाईवे पर एक फीट तक बर्फ जमने के कारण हाईवे बाधित हो गया है।
भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित
गोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बर्फबारी के चलते बाधित हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोनगाड़ से गंगोत्री के बीच सड़क पर लगभग एक फीट तक बर्फ जमी हुई है। मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है और बीआरओ बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है। लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण इसमें दिक्कत हो रही है।
चकराता से लेकर मुनस्यारी तक बर्फ से लकदक हुए पहाड़
प्रदेश में चकराता से लेकर सीमांत जिले पिथौरागढ़ तक जमकर बर्फबारी हुई है। चकराता में सोमवार दोपहर एक बजे के करीब मौसम में बड़ा बदलाव आया और बर्फबारी शुरू हुई। इसके साथ ही मसूरी में भी बर्फ के फांहे पड़े। हालांकि मसूरी में बर्फ टिक नहीं पाई। जबकि मुनस्यारी में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद मुनस्यारी की चोटियां चांदी सी चमक रही हैं।