प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के मेहूँवाला में 30 बिस्तरों वाला शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया CHC भवन का शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोमवार को देहरादून के मेहूँवाला में 30 बिस्तरों वाला शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया. मंत्री ने कहा 829.47 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा CHC : मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह केंद्र आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यह पहल क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है