देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रविन्द उर्फ परविंद की मौत का रहस्य पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि प्रविन्द की पत्नी सरिता ने अपने प्रेमी और मृतक के चचेरे भाई अनुज कुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या की। घटना के पीछे वर्षों से चल रहा प्रेम-प्रसंग और पति को रास्ते से हटाने की साजिश थी। पुलिस के अनुसार, महंत इंद्रेश अस्पताल से मृतक के संदिग्ध मौत की सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के गले पर निशान और कान से खून निकलने से मामला संदिग्ध लगने पर जांच शुरू की गई। मृतक के भाई सुमित की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सरिता और अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि सरिता और अनुज पिछले कई सालों से प्रेम संबंध में थे।
अनुज ने मृतक के घर के पास ही किराये का मकान लेकर रहना शुरू किया था। दोनों ने प्रविन्द को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 15 दिसंबर की रात सरिता ने अनुज को फोन कर बुलाया। अनुज ने मोहल्ले की बिजली काटी और घर में घुसकर सो रहे प्रविन्द का चुन्नी से गला घोंट दिया। प्रविन्द के विरोध करने पर उसका सिर बिस्तर के सिराने पर पटका गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रविन्द की जान ले ली। घटना के बाद अनुज वापस अपने बिजलीघर लौट गया, जबकि सरिता ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर पति की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाया। परिजनों की शिकायत और पुलिस की सतर्कता से इस हत्या का पर्दाफाश हो सका। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चुन्नी और आरोपियों के मोबाइल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है