उत्तराखण्ड

हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

हल्द्वानी में बीती रात नया बाजार में भीषण आग लग गई. आग लगने से पांच दुकानें खाक हो गई. आग लगते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

हल्द्वानी बाजार में लगी भीषण आग

घटना रविवार रात की है. नया बाजार में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई. आग के कारण पूरी दुकान खंडहर में तब्दील हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके चलते फायर टेंडर को मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

कई लोग चोटिल

पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए डंडे फटकार कर इधर उधर किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. जिसके चलते कई लोगों को चोट लग गई. आग लगने से 50 लाख तक नुकसान बताया का रहा है. लोगों का आरोप है कि अगर दमकल विभाग की गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव