उत्तराखण्ड

शासन ने देर रात किए IPS अफसरों के तबादले, ये बने IG गढ़वाल, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -

transfer

बुधवार देर रात शासन ने 5 आईपीएस अफसरों के दायित्वों में बदलाव किया है। देर रात ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं। जहां अब एडीजी अमित सिन्हा के पास सिर्फ खेल विभाग की जिम्मेदारी रहेगी तो वहीं गढ़वाल आईजी करण सिंह नगण्याल का तबादला भी कर दिया गया है।

शासन ने देर रात किए IPS अफसरों के तबादले

देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस अमित कुमार सिन्हा से अपर पुलिस महानिदेशक और सीसीटीएनएस एवं दूरसंचार की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब लो केवल खेल विभाग देखेंगे। इसके साथ ही राजीव स्वरूप को गढ़वाल आईजी बनाया गया है।

dehradun

TAGGED

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव