उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग -पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध खनन पर कार्रवाई, दो वाहन सीज़…

खबर शेयर करें -

लक्सर। हरिद्वार जिले में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। SSP हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो डंपर वाहनों को अवैध खनन और ओवरलोडिंग के आरोप में सीज कर लिया। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। SSP हरिद्वार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

इन निर्देशों के तहत पुलिस उपाधीक्षक लक्सर ने प्रभारी निरीक्षक लक्सर को चेकिंग अभियान के लिए अलग-अलग टीमें गठित करने का निर्देश दिया। अभियान के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में कई जगहों पर चेकिंग की और दो डंपर वाहन (HR 58 C-1279 और HR 58 C-3991) को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में लिप्त पाए जाने पर सीज कर दिया। लक्सर पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हरीश गैरोला, कांस्टेबल विनय थपलियाल और कांस्टेबल दिगंबर सिंह शामिल थे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव