उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदला मौसम, चारों धाम समेत चकराता से लेकर चंपावत तक हुई बर्फबारी

खबर शेयर करें -

mausam jankari (1)

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और चमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश में चार धामों से लेकर चकराता में जमकर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही हर्षिल घाटी में, चंपावत में और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। जिस से ठंड में इजाफा हो गया है।

उत्तराखंड में बदला मौसम जमकर हुई बर्फबारी

रविवार को प्रदेश का मौसम बदला और उच्च पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बर्फबारी के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही हर्षिल, चकराता, चंपावत और पिथौरागढ़ में सीजन की पहली बर्फबारी के बाद चोटियां चांदी सी चमक उठी हैं।

बर्फबारी से खिले काश्तकारों के चेहरे

रविवार दोपहर के बाद मद्महेश्वर, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही चंपावत के लोहाघाट क्षेत्र के एबटमाउंट ,मायावती, फोर्ती झूमाधुरी क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही चीन सीमा क्षेत्र के माणा पास, घस्तोली, बाड़ाहोती, सुमना क्षेत्र में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी से काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव