उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाया, नगर निगम ने लिया कब्जा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को लालडांठ क्षेत्र में नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद थे। एसएनए विशाल मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लालडांठ में चौथे स्थान पर अतिक्रमण हटाकर जमीन को नगर निगम के अधिकार में लिया गया है। मिश्रा ने आगे बताया कि कब्जा की गई भूमि का उपयोग जनहित में किया जाएगा। इसके अलावा, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए इन जमीनों पर सरकारी उपक्रम भी स्थापित किए जा सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि इन जमीनों का सही उपयोग हो सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव