हल्द्वानी। शहर में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को लालडांठ क्षेत्र में नगर निगम और प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसे अपने कब्जे में ले लिया। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद थे। एसएनए विशाल मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लालडांठ में चौथे स्थान पर अतिक्रमण हटाकर जमीन को नगर निगम के अधिकार में लिया गया है। मिश्रा ने आगे बताया कि कब्जा की गई भूमि का उपयोग जनहित में किया जाएगा। इसके अलावा, नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए इन जमीनों पर सरकारी उपक्रम भी स्थापित किए जा सकते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि यह प्रक्रिया शहर के अन्य हिस्सों में भी जारी रहेगी। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि इन जमीनों का सही उपयोग हो सके और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें
Related Articles
श्रद्धालुओं की बस हुई हादसे का शिकार,महिला घायल
खबर शेयर करें -बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे बेनाकुली के पास हादसे का शिकार हो गई। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। हनुमान चट्टी से ढाई किलोमीटर आगे […]
हल्द्वानी -अब्दुल मलिक के जमानत अर्जी हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने की ख़ारिज,बनभूलपुरा मामले में था मास्टरमाइंड
खबर शेयर करें -बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत अर्जी हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दी है. जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने राहत की सांस ली है. बता दें इससे पहले 50 उपद्रवियों को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल थी. 50 लोगों की जमानत के […]
गुरु नानक जयंती के अवसर पर सीएम ने गुरुद्वारे में टेका माथा, की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना
खबर शेयर करें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स देहरादून स्थित गुरुद्वारे में माथा टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। गुरु नानक जयंती के अवसर पर सीएम ने गुरुद्वारे में टेका माथा गुरु नानक जयंती के अवसर पर सीेम धामी ने […]