उत्तराखण्ड

युवा कांग्रेस का सचिवालय कूच आज, नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम भी करेंगे शुरू

खबर शेयर करें -

 

congress flag uttarakhand news

युवा कांग्रेस आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सचिवालय कूच करेगा। इसके साथ ही युवा कांग्रेस आज से नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम भी शुरू करने जा रही है। युवा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष उदयभान भी सचिवालय घेराव कार्यकर्म में मौजूद रहेंगे।

युवा कांग्रेस का सचिवालय कूच आज

प्रदेश युवा कांग्रेस नशा नहीं, रोजगार दो मुहिम के आज सचिवायल कूच करेगी। सचिवालय कूच के लिए युवा कांग्रेस रेंजर्स ग्राउंड में इकट्ठा होने लगे हैं। अब से कुछ ही देर में युवा कांग्रेस सचिवायल कूच करेगी। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आज रेंजर ग्राउंड से सचिवालय कूच किया जाएगा।

प्रदेश भर से युवा कार्यकर्ता होंगे शामिल

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के मुताबिक आज सचिवायल कूच में प्रदेश भर से युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। उनका कहना है कि भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव, निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और सहकारिता चुनाव कराने से बच रही है। बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि युवा नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है। इसी के खिलाफ आज युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव