सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के दूसरे सदस्य को भी पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से धर दबोचा है। बता दें कि गैंग के सदस्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ऑनलाइन ठगी करते हैं।
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
पौड़ी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों मयंक नेगी कोटद्वार द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि सतीश कुमार निवासी दिल्ली सुभब्रत रॉय निवासी कृष्णानगर दिल्ली द्वारा उनसे ईस्टर्न रेलवे में गुप सी की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
आरोपी ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र और इस्टर्न रेलवे का आई कार्ड देकर वादी से तीस लाख सत्तर हजार पांच सौ पचास रुपए ठग लिए हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वाऱ ने मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद मामले की जांच की गई।
पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से किया गिरफ्तार
पुलिस टीम की तत्परता से कुशल ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंचा जा सका। पुलिस ने इस धोखाधड़ी में संलिप्त दूसरे आरोपी सुभब्रत रॉय को गैर प्रांत पश्चिम बंगाल में दबिश देकर कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस गैंग का एक सदस्य पहले ही पकड़ा जा चुका है।
हरियाणा, पंजाब व बिहार के साथ भी कर चुका है ठगी
आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इनके द्वारा ना केवल उत्तराखंड बल्कि इसके अलावा कई अन्य राज्यों के युवाओं के साथ ठगी की जा चुकी है। आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा हरियाणा, पंजाब और बिहार आदि के युवाओं से भी पैसे लेकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाते थे