उत्तराखण्ड

मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में रोपवे का संचालन बंद, ये है वजह

खबर शेयर करें -

रोपवे ropeway

अगर आप भी मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है, यूं ना हो कि आपको बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़े या आप परेशान हो जाएं. बता दें दोनों ही मंदिरों में पहुंचने वाले रोपवे का संचालन बंद किया गया है.

रोपवे का संचालन बंद

हर साल की तरह इस साल भी रोपवे में मेंटेनेंस कार्य के चलते रोपवे का संचालन बंद किया है. मनसा देवी मंदिर तक जाने वाले रोपवे का संचालन दो दिसंबर से सात दिसंबर तक बंद रहेगा. जबकि चंडी देवी मंदिर का संचालन नौ दिसंबर से 14 दिसंबर तक बंद रहेगा. अगर आप रोपवे से यात्रा करने का सोच रहे हैं तो इस अनुसार ही यात्रा भ्रमण का प्लान करें.

मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद रहेगा रोपवे का संचालन

बता दें हर साल वार्षिक बंदी के दौरान रोपवे सेवा बंद होने के कारण लगभग प्रतिदिन दो से छह हजार यात्री तक प्रभावित होेते हैं. इसमें उन यात्रियों को माता के दर्शन नहीं हो पाते हैं जो चलने में असहाय होते हैं. रोपवे सेवा का संचालन कर रही ऊषा ब्रेको कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव